मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा, ड्रोन से हो रही निगरानी - धार न्यूज

धार जिले की मनावर तहसील में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. अगर मोहल्ले और घरों के सामने भी भीड़ लगाई तो उन पर कार्रवाई हो सकती है.

manavar-administration-is-monitoring-lockdown-by-drones
एसडीएम दिव्या पटेल

By

Published : Apr 13, 2020, 11:10 AM IST

धार। जिले की मनावर तहसील में लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है. अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन शहर से मिल रहीं शिकायतों के चलते लिया है.

एसडीएम दिव्या पटेल

मनावर एसडीएम दिव्या पटेल ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आ रही थीं कि लोग घरों के सामने झुंड में खड़े हो रहे हैं. मोहल्लों में फालूत घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. इस दौरान जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसे अस्थायी जेल में रखा जाएगा. दिनभर के बाद शाम को छोड़ देंगे. यही ऐसे लोगों की सजा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details