मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच घंटे तक चली जिंदगी बचाने की जंग, तब जाकर बची पुल पर फंसे युवक की जान - युवक का रेस्क्यू

धार जिले के माही नदी पर बने पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया. प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. जहां पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया गया.

पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया

By

Published : Aug 27, 2019, 11:59 PM IST

धार। माही नदी में पानी बढ़ने से पुल पर फंसे युवक को पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है. युवक को बचाने की कोशिश में उसके पिता भी बह गए थे. उन्हें भी प्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बचा लिया है.

पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया

सरदारपुर के एहमद गांव से होकर बहने वाली माही नदी पर मुकेश अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के दौरान ही नदी का पानी बड़ गया. जिसमें मुकेश पुल पर ही फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची जहां तत्काल युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. करीब पांच घंटे बात रेस्क्यू और स्थानीय लोगों ने की मदद से युवक को पुल से बाहर निकाला गया.

नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियां हो रही थी. लेकिन धीरे-धीरे युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. वहीं युवक के पिता उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details