धार।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुक्षी के ग्राम कोटबा पंचायत में पीएचई विभाग (Dhar phe department) का एक कारनामा सामने आया है. जिसमें विभाग द्वारा बनाए गए हैंडपंप से एक गिलास पानी भरना भी मुश्किल है. अब सवाल यह उठता है कि ग्रामीण उस हैंडपंप से पानी कैसे भरेंगे. इसको लेकर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह खुद हैंडपंप से गिलास द्वारा पानी भरने की कोशिश करते दिख रहे हैं. उन्होंने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Minister Brijendra Singh Yadav) को एक फोटो ट्वीट कर मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है.
जमीन से थोड़ा ही ऊपर है नल:पूर्व मंत्री व कुक्षी विधायक (Surendra singh baghel congress mla kukshi) ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पीएचई विभाग ने जो हैंडपंप बनाए हैं उससे ग्रामीण परेशान हैं. महिलाओं को पानी भरने के लिए काफी जूझना पड़ता है. मुझे इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद मैंने खुद दौरा किया. वहां जाकर देखा कि हैंडपंप जमीन से थोड़ा ही ऊपर है. लोग छोटे बर्तनों में पानी भरकर बड़ी कैन में डालते हैं. इस दौरान आधा पानी जमीन पर ही गिर जाता है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएचई विभाग को नसीहत दे डाली.