धार। जिले के बदनावर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन किया गया. 2 अक्टूबर को प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
शहर में लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, 2 अक्टूबर को होगा मूर्ति का अनावरण - धार न्यूज
बदनावर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसके लिए कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन किया गया.
कार्यक्रम में राजपूत युवा संगठन के सदस्यों ने सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया. बाद में अतिथियों ने प्रतिमा स्थल पर विधि विधान से भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. बाद में जानकारी देते हुए राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बता कि 2 अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर दत्तीगांव ने संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई थी, कि कानवन में प्रतिमा लगाई जाए. जिसको लेकर हमने यहां पर प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की महाराणा प्रताप सर्वसमाज के गौरव हैं.