धार। सरदारपुर के रिगनोद में ग्रामीणों ने कोरोना से देश पूरी तरह सुरक्षित रहे, इसलिये खुद के खर्च से महामृत्युंजय जाप हवन किया है. बैशाख में दान पुण्य का भी विषेश महत्व होता है. इसलिए महाकाल भक्तों ने भोलेनाथ मंदिर मे कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना महामारी से देश सुरक्षित रखने के लिए हवन का आयोजन किया. मनकामेश्वर मंदिर में ग्रामीणों ने मुहं पर मास्क और गमछा लगाकर महामृत्युंजय का जाप किया और हवन किया,
कोरोना से लड़ने के लिए ग्रामीणों ने किया महामृत्युंजय जाप और हवन - corona cases in dhar
धार के रिगनोद गांव के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए भगवान की शरण ली. ग्रामीणों ने मनकामेश्वर मंदिर में मास्क लगाकर महामृत्युंजय जाप और हवन का आयोजिन किया.
कोरोना को हराने ग्रामीणों ने ली भगवान की शरण
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में भय की स्थिति बनी हुई हैं. कोरोना वायरस के देशभर में मरीजों की संख्या लगभग 57 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है. जिसको देखते हुए शासन-प्रशासन इसके रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में अब तक इसकी संख्या 3200 से ज्यादा पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए तीसरी बार लॉक डाउन घोषित किया गया हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही हैं.