धार। जिले के जीराबाद में एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक के साथ लाखों की लूट हुई है. वह बैंक से लाखों रुपए लेकर आ रहा था, तभी एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरा. इसके बाद कार में बैठे शख्स रकम लेकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ से निकल गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
व्यापारी से लाखों की लूट, पीछा करने के बावजूद हाथ नहीं आए आरोपी - पुलिस
धार के जीराबाद में एक व्यापारी के बेटे के साथ लाखों की लूट हो गई. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
व्यापारी से लाखों की लूट
बता दें कि किराना व्यापारी राजेन्द्र जैन के बेटे अनुज जैन गंधवानी से अपनी बाइक पर बैंक से लाखों रुपए लेकर आ रहा था, तभी जीराबाद गांव के पास एक कार ने अनुज की बाइक को पीछे से जोर की टक्कर मार दी. इससे अनुज बहुत दूर जाकर गिरा और उसे काफी चोट भी आई. जिसकी सूचना अनुज के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, पर आरोपी हाथ से निकल गए.