धार। जिले के पीथमपुर नगर पालिका के उप राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की है. अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी, जो लोकायुक्त की प्राथमिक जांच में सही पाई गई है. लोकायुक्त की टीम ने महेश पटेल के 4 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. फिलहाल कार्रवाई जारी है और बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
नपा के राजस्व उप निरीक्षक महेश पटेल के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार तड़के नगर पालिका पीथमपुर के उप राजस्व निरीक्षक के घर दबिश दी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापा मारा गया है.
मंगलवार तड़के 5 बजे लोकायुक्त पुलिस की एक टीम उनके पटेल मोहल्ला स्थित मकान पर पहुंची और जांच शुरू की. महेश पटेल के तीन अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. लोकायुक्त पुलिस को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी एस एस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व उप निरीक्षक महेश पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में 90 हजार नगद, पांच पीथमपुर में स्थित मकानों के कुछ दस्तावेज, 2 बीघा कृषि भूमि के दस्तावेज के अलावा आभूषण मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.