धार। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में धीरे-धीरे फैलता ही जा रहा है. जिसे रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर लगातार कोशिशें कर रही हैं. इसी कड़ी में हर राज्य में लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. ऐसा ही मामला धार जिले में भी देखने को मिला है. जहां के 9 मजदूर तेलंगाना में फंसे हुए हैं. इन मरीजों ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की है, सरकार उनकी मदद करे और उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाए.
तेलंगाना में फंसे धार के 9 मजदूर, सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार - lockdown
धार जिले के 9 युवक लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना में फंसे हुए हैं. युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए शासन-प्रशासन से अपील की है, कि उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाए.
तेलंगाना में फंसे धार जिले के मजदूर
ये सभी मजदूर जिले की मनावर विधानसभा के जामन्या खुर्द,खेरवा,जलखा ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जो तेलंगाना प्रदेश के पटनचेरु जिले की लिंगमपल्ली तहसील के तेलापुर गांव में फंसे हुए हैं. ये सभी युवा रोजगार की तलाश में तेलंगाना गए थे. इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई वे वहां फंसकर रह गए. जिसके चलते अब उन्हें राशन की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. लिहाजा अब वे कैसे भी अपने घर लौटना चाहते हैं.
युवकों ने शेयर किए अपने मोबाइल नंबर
- सुमेर पिता राकेश,ग्राम-जामन्या खुर्द-मनावर(धार) ,मोबाइल-6264731870
- सुरेश पिता बहादुर-बहादर-मनावर(धार)-मोबाइल-6264544210
- बाबूलाल पिता ओमकार ग्राम खेरवा जागीर-मनावर(धार)-मोबाइल-9752642116
- अनिल पिता कालूसिंह-ग्राम-जामन्या खुर्द-मनावर(धार)-मोबाइल-6304384932
- आकाश पिता मोहन सिंह-ग्राम-जामन्या खुर्द-मनावर(धार)-मोबाइल-9390861815
- प्रकाश पिता अमर सिंह-ग्राम-जामन्या खुर्द-मनावर(धार)-मोबाइल-9685689245
- पवन पिता बलराम-ग्राम-जलखा-मनावर(धार)-मोबाइल-7928683189
- महेश पिता रुखड़िया-ग्राम-जामन्या खुर्द-मनावर(धार)-मोबाइल-9770841330
- गजेंद्र ग्राम जलखा-मनावर(धार)-मोबाइल 9100167155