धार।देशभर में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. लॉकडाउन के कारण जहां सड़कें सूनसान पड़ी हैं, वहीं बस स्टैंड में होने वाली चहलकदमी भी थम गई है. नया बस स्टैंड जो हमेशा भीड़-भाड़ और हजारों लोगों को आवाजाही का मुख्य केंद्र था, वह भी आज वीरान पड़ा है.
लॉकडाउन में बसें लॉक, सफर डाउन और शहर वीरान - lockdown in dhar
लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इस दौरान बसें भी लॉक हैं और सफर भी डाउन. जिससे पूरा शहर सूनसान पड़ा है.
![लॉकडाउन में बसें लॉक, सफर डाउन और शहर वीरान lockdown effect on transport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7072775-thumbnail-3x2-dha.jpg)
लॉकडाउन में बसें लॉक
लॉकडाउन में बसें लॉक
जिला प्रमुख व्यवसायिक केंद्र होने के कारण यहां से धार,इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम समेत कई जगहों की ओर जाने वाली करीब 150 बसों का रोजाना आवागमन होता था. लॉकडाउन की वजह से सब थम गया है. नागरिकों को उम्मीद है की 17 मई के बाद यहां बसो की आवाजाही सहित दुकानों खुलना शुरु हो जाएगी और जनजीवन पटरी पर लौटेगा.