मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में खुली शराब दुकानें, शराब प्रेमियों से कराया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

धार में शराब दुकानें खुल गई हैं. जैसे ही शराब दुकान खुलने की सूचना लोगों को मिली तो वह बड़ी संख्या में शराब दुकानों पर पहुंचे. लोग इसके लिए बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

Liquor shops opened in Dhar
धार में खुलीं शराब दुकानें

By

Published : May 6, 2020, 7:10 PM IST

धार। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन जारी किया गया है, लॉकडाउन के तीसरे चरण के तीसरे दिन धार में शराब की दुकानें खुल गई हैं. जैसे ही शराब दुकान खुलने की सूचना लोगों को मिली तो वह शराब लेने के लिए धार की जैतपुर शराब दुकान पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

इसके लिए बकायदा वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, आबकारी विभाग ने शराब दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए 1-1 मीटर कि दूरी पर गोले बनाए हैं. उन्ही गोलों में खड़े होकर लोग शराब खरीद रहे हैं.

जब शराब खरीदने के लिए शराब प्रेमी दुकान पर पहुंचते हैं, तो उनके हाथ सेनिटाइज किए जा रहे हैं, जिसके बाद ही शराब प्रेमियों को शराब की बोतलें दी जा रही हैं, इसके साथ ही साथ पूरा स्टाफ भी सेनिटाइजर, मास्क और हैंड क्लोज का उपयोग कर रहे हैं.

शराब प्रेमियों के लिए शराब दुकान पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही साथ पुलिस और आबकारी विभाग की निगरानी में धार में शराब बिक्री शुरू हो चुकी है. धार पिथमपुर ओर कूक्षी की शराब दुकान छोड़कर बाकी सभी जगह की अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों पर शराब कि बिक्री शुरू हो चुकी है.

इसके लिए बकायदा आबकारी विभाग और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए धार जिले में शराब बिक्री करवाई जा रही है. वहीं धार में शराब दुकान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details