मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में शराब फैक्ट्री सील, अनियमितता की शिकायत के बाद कार्रवाई - Liquor factory sealed in Dhar

धार के एक शराब फैक्ट्री में भारी अनियमितता के चलते प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. यह कार्रवाई इंदौर संभाग आयुक्त के निर्देश पर महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने की.

Liquor factory sealed in Dhar
धार में शराब फैक्ट्री सील

By

Published : May 20, 2021, 1:24 PM IST

धार।जिले के सेजवाया में स्थित शराब फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें भारी अनियमितता मिली है, जिसके चलते फैक्ट्री को सील कर दिया गया है, वहीं यहां पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी आर के गुप्ता को भी निलंबित कर दिया है. इंदौर संभाग आयुक्त डाॅ पवन शर्मा के निर्देश पर महू के एसडीएम अभिलाष मिश्रा की टीम ने वहां पहुंचकर यह कार्रवाई की.

धार में शराब फैक्ट्री सील

दरअसल शराब फैक्ट्री में पिछले कुछ समय से प्रशासन को गंभीर अनियमितताओं की जानकारी मिल रही थी. वहीं संभाग आयुक्त के निर्देश पर महू एसडीएम यहां पहुंचे थे. उन्होंने विभिन्न स्तरों पर गंभीर अनियमितता पाई गई और अपनी रिपोर्ट संभाग आयुक्त को सौंपी और फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए हैं.

महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्लांट के संबंध मे शिकायत प्राप्त हुई थी, जांच करने के लिए मुझे यहां भेजा गया है जांच प्रक्रिया अभी चल रही है और जो भी इसकी फाइंडिंग्स होगी, उसकी जानकारी वह वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे और फिर वही टिप्पणी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details