मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: अब लाइट एंड साउंड शो के साथ कर सकेंगे पर्यटन नगरी मांडू का दीदार - dhar news

शहर स्थित विश्व प्रसिध्द पर्यजन नगरी मांडू में रविवार को लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हो गई. लंबे समय से मांग चल रही इस शो की शुरुआत पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल की. यहां आने वाले पर्यटक अब मांडू का दीदार और बेहतर तरीके से कर सकेंगे और मांडू के गौरवशाली इतिहास को जान करेंगे.

मांडू

By

Published : Feb 11, 2019, 9:53 AM IST

धार। शहर स्थित विश्व प्रसिध्द पर्यजन नगरी मांडू में रविवार को लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हो गई. लंबे समय से मांग चल रही इस शो की शुरुआत पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल की. यहां आने वाले पर्यटक अब मांडू का दीदार और बेहतर तरीके से कर सकेंगे और मांडू के गौरवशाली इतिहास को जान करेंगे.

mandu video


दरअसल रविवार को पयर्टन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा पर्यटन नगरी मांडू में साउंड एंड लाइट शो की शुरूआत की गई. मांडू की सुंदरता और गौरवशाली इतिहास को पर्यटकों के सामने बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए लंबे समय से लाइट एंड साउंड शो की मांग चल रही थी.
मांडू में स्थित जहाज महल परिसर में हिंडोला महल के ऊपर लेजर लाइट और साउंड सिस्टम के माध्यम से रविवार को मांडू के इतिहास को पर्यटकों के सामने प्रस्तुत किया गया. लाइट एवं साउंड शो के माध्यम से देखने और सुनने के बाद पर्यटक और स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए.
वहीं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आगे भी मांडू के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ठोस कदम उठाए जाएंगे. उसके लिए रोड मैप बना कर तैयारियां की जाएंगी. साथ ही पर्यटन को रोजगार से किस तरीके से जोड़ा जाए, इसको लेकर भी काम करेंगे. ताकि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details