मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का गोली मारकर शिकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - Bagh Forest Range

धार के वन परिक्षेत्र बाग के जंगल में मृत तेंदुआ मिला है. मृत तेंदुए की पीठ से बुलेट निकली है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात शिकारी ने तेंदुए का शिकार किया.

Leopard shot, revealed in post mortem report, dhar news
तेंदुए का गोली मारकर शिकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

By

Published : Mar 19, 2021, 10:33 PM IST

धार। जिले के बाग वन परिक्षेत्र बोरडाबरा के जंगल में मृत मिले तेंदुए का किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिकार किया था. उसकी पीठ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ.

  • पोस्टमार्टम में निकली बुलेट

17 मार्च को एक घटना में एक व्यक्ति को वन्य प्राणी ने घायल कर दिया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. उसी वन्य प्राणी की सर्चिंग के लिए 18 मार्च को वन विभाग की टीम जंगल पहुंची थी. सर्च के दौरान टीम को रेहड़दा के कक्ष क्रमांक 550 में नाले में घनी झाडिय़ों के बीच में एक तेंदुआ मिला. तेंदुए का वेटरनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया गया. उसकी पीठ में एक घाव था. पोस्टमार्टम में एक बुलेट निकली.

तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

  • विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई

वन विभाग के एसडीओ संतोष कुमार रनशोरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला शिकार का है. एसटीएफ की टीम इसमें जांच करेगी, विस्तार से जांच होगी तो और भी चीजें सामने आएंगी. शिकारी अभी पकड़ से बाहर है. तेंदुए का पोस्टमार्टम हो गया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद धाराएं और बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details