कुएं से रेस्क्यू करने के दौरान फिर से भाग गया तेंदुआ, दहशत में लोग - रालामंडल टीम
दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान एक बार फिर भाग गया. वो लगातार वन विभाग की टीम को छका रहा है, इधर लोग तेंदुए के नहीं पकड़े जाने से दहशत में हैं.
तेंदुए को रेस्क्यू करती टीम
धार। जिले के मास्टरपुरा गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है, लेकिन अभी तक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. बता दें कि तेंदुए ने कल एक महिला समेत 4 गांववालों को भी घायल कर दिया था. फिलहाल धरमपुरी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.