मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं से रेस्क्यू करने के दौरान फिर से भाग गया तेंदुआ, दहशत में लोग - रालामंडल टीम

दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान एक बार फिर भाग गया. वो लगातार वन विभाग की टीम को छका रहा है, इधर लोग तेंदुए के नहीं पकड़े जाने से दहशत में हैं.

तेंदुए को रेस्क्यू करती टीम

By

Published : Jul 27, 2019, 3:32 PM IST

धार। जिले के मास्टरपुरा गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है, लेकिन अभी तक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. बता दें कि तेंदुए ने कल एक महिला समेत 4 गांववालों को भी घायल कर दिया था. फिलहाल धरमपुरी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

तेंदुए को रेस्क्यू करती टीम
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई. बाद में तेंदुए के रेस्क्यू के लिए रालामंडल से भी टीम बुलाई गई. टीम ने जेसीबी की मदद से जैसे ही तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, वो वहां बने कुएं में गिर गया. इसके बाद उसे फिर से एक खाट के जरिए कुएं से निकालने की कोशिश की गई, तो वो कुएं से निकलने के बाद झाड़ियों में भाग गया. लगातार वन विभाग की टीम को तेंदुआ छकाता रहा, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसे पकड़ा नहीं जा सका. वनपाल शेर सिंह कटारे ने कहा कि अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है, जिसे सुबह होते ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर तेंदुए को ट्रैंकुलाइज़ करने की कोशिश की जाती, तो कुएं में गिरने से उसकी जान भी जा सकती थी, इसलिए ऐसा नहीं किया गया. फिलहाल उसे पकड़ने की कोशिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details