धार। जिले के बाग वन परिक्षेत्र में आने वाले खेरवा गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया. जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे की मदद से बाहर निकाला. कुएं से निकलने की कोशिश करने के दौरान तेंदुए का पैर जख्मी हो गया था. इसलिए तेंदुए का इलाज करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
तेंदुए को देखने पहुंचे लोग
कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान लोग वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पिंजरे में बंद तेंदुए को देखने के लिए और उसकी फोटो लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. दरअसल गर्मी में अक्सर ही इस इलाके में पानी की तलाश में जंगली जानवरों के कुएं में गिरने की घटना होती है.