मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: पानी की तलाश में कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू कर निकाला

धार के बाग वन परिक्षेत्र में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुएं में पिंजरा डालकर तेंदुए को बाहर निकाला. बाद में तेंदुए को फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.

Leopard fell into well was rescued
कुएं में गिरे तेंदुए को निकाला

By

Published : Apr 17, 2021, 1:19 PM IST

धार। जिले के बाग वन परिक्षेत्र में आने वाले खेरवा गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया. जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे की मदद से बाहर निकाला. कुएं से निकलने की कोशिश करने के दौरान तेंदुए का पैर जख्मी हो गया था. इसलिए तेंदुए का इलाज करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

कुएं में गिरे तेंदुए को निकाला

तेंदुए को देखने पहुंचे लोग

कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान लोग वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पिंजरे में बंद तेंदुए को देखने के लिए और उसकी फोटो लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. दरअसल गर्मी में अक्सर ही इस इलाके में पानी की तलाश में जंगली जानवरों के कुएं में गिरने की घटना होती है.

शाहनगर से खत्म हुआ तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

तेंदुए को जंगल में छोड़ा गया

वन विभाग के रेंजर ने बताया कि तेंदुए की उम्र करीब 5 साल है. कुएं में गिरने के बाद बाहर निकलने की कोशिश करने में तेंदुए ने अपना पैर जख्मी कर लिया था. इसके बाद तेंदुए को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details