धार।जिले में बीती रात मलेहरा गांव के किसान रूप सिंह के खेत पर बने कुएं में एक मादा शावक गिर गया. जिसके बाद रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सुरक्षित वहां से निकालकर पिंजरे में रखा है.
- पानी की तलाश में आया था तेंदुआ
दरअसल, गर्मियों के दिनों में जंगली जीवों के लिए पानी की भारी किल्लत रहती है, जिस कारण वह पानी की तलाश में उधर-उधर भटकते रहते हैं. बाग रेंजर संतोष चौहान ने मौके पर बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू किया है, अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इसको जंगल में छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह एक मादा तेंदुआ है. धार जिले के गंधवानी इलाके के मलेहरा गांव में पानी की तलाश में आया यह मादा शावक 25 फीट गहरे कुएं में गिर गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शावक को 25 लोगों की मदद से लगभग आधे के भीतर कुएं से बाहर निकाला गया है.