धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के कातरखेड़ा में वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ है. तेंदुआ पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को परेशान कर रहा था. साथ ही लगातार ग्रामीणों के पालतू पशुओं का शिकार कर नुकसान पहुंचा रहा था. तेंदुए की हलचल से ग्रामीण अपने खेत में जाने से डर रहे थे, जिसके चलते ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इंदौर रेस्क्यू टीम की सहायता से कटरखेड़ा गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, जिसमें देर रात तेंदुआ कैद हो गया.
पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई दिनों बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - धार वन विभाग
धार जिले के कातरखेड़ा में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ है. पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को तेंदुआ परेशान कर रहा था.
पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
पकड़ा गया तेंदुआ 5 साल का नर तेंदुआ है. फिलहाल तेंदुए के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे इंदौर ले जाने की कार्रवाई वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है. तेंदुआ पकड़े जाने के बाद में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.