धार।खादी धारी जनसेवक ने खाकी धारी को रोड पर सैल्यूट किया. ये नजारा धार का है जहां पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता से ड्यूटी कर रहे पुलिस के कर्मचारी और अधिकारियों को सैल्यूट किया.
खादी का खाकी को सैल्यूट, विधायक ने किया पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को सेल्यूट - महामारी
धार में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस महामारी के बीच पूरी प्रतिबद्धता से ड्यूटी कर रहे पुलिस के कर्मचारी और अधिकारियों को सेल्यूट किया.
प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि आज इस कोरोना महामारी के बीच पुलिस के जवान और अधिकारी, डायल 100 सेवा पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान, पायलेट, अपने कर्तव्य का बड़ी निष्ठा के साथ में निर्वाह कर रहे हैं. उनके इस कर्तव्य के लिए सम्मान पूर्वक आज उन्हें सैल्यूट किया गया और वो इस सैल्यूट के हकदार भी है.
वहीं विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि जिस तरीके से इस कोरोना महामारी के बीच में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर और अन्य सामाजिक सेवा करने वाले लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वो सब इस सम्मान के हकदार हैं , और इन्हीं लोगों की कर्तव्यनिष्ठा के बदौलत कोरोना वायरस महामारी से आज मध्यप्रदेश के साथ पूरा देश लड़ रहा है.