धार। बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज का धार जिले के अमझेरा से गहरा पारिवारिक संबंध रहा है. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के मामा अमझेरा में पीडब्ल्यूडी विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत थे. इसी के चलते स्वराज कौशल की मिडिल क्लास तक की शिक्षा अमझेरा में संपन्न हुई. सुषमा स्वराज अमझेरा को अपना परिवार मानती थीं.
सुषमा स्वराज अमझेरा को क्यों मानती थीं अपना परिवार, जानें क्या थे संबंध - bjp
सुषमा स्वराज का धार जिले के अमझेरा से गहरा संबंध था. सुषमा के पति स्वराज कौशल के मित्र पुष्कर दीक्षित ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में बताया कि सुषमा जी से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं.
स्वराज कौशल का बचपन अमझेरा में ही बीता, इसी दौरान उनकी दोस्ती अमझेरा निवासी दीक्षित परिवार के बेटे पुष्कर दीक्षित से हुई. स्वराज कौशल का पुष्कर दीक्षित के घर में आना-जाना लगा रहता था, जिसके चलते स्वराज कौशल और दीक्षित परिवार के बीच पारिवारिक संबंध बने. मिडिल शिक्षा के बाद स्वराज कौशल उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले गए. जब वह मिजोरम के राज्यपाल बने, तब उन्होंने एक पत्र भेजकर अपने मित्र पुष्कर दीक्षित और उनके बड़े भाई और उनकी पत्नी से मिलने की इच्छा जाहिर की. वह पत्र आज भी स्वराज कौशल के बचपन के मित्र पुष्कर दीक्षित ने अपने पास संभालकर रखा है.
पत्र लिखने के बाद स्वराज कौशल अपने मित्र पुष्कर दीक्षित से मिलने के लिए अमझेरा भी आए. 2007-08 के विधानसभा चुनाव में सुषमा स्वराज प्रचार-प्रसार के लिए अझमेरा आई थीं. इसी दौरान वह दीक्षित परिवार के बीच उनसे मिलने पहुंचीं. उनके घर पर उन्होंने भोजन किया. वहीं दीक्षित परिवार के साथ पूरे अमझेरा ने भी सुषमा स्वराज का स्वागत एक बेटी की तरह किया.