प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठग रहे भू माफिया - भू माफियाओं का आतंक
धार जिले के मनावर में भू-माफिया और कॉलोनाइजर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को बहला-फुसला कर प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर हजारों रूपए वसूल रहे हैं और प्रशासन इन सबसे बेखबर है.
धार।प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर मनावर माफियाओं के ऊपर नहीं पड़ रहा है. मनावर प्रशासन की एक दिन की कार्रवाई बेअसर रही. मनावर विधानसभा में पिछले एक वर्ष में भू माफियाओं का आतंक बढ़ा है. शहरी क्षेत्रों में माफियाओं ने किसानों से कृषि जमीन की डील करके कॉलोनियां बना दी है. उन कॉलोनियों के नक्शे बनवाकर जनता के सामने पेशकर गुमराह करके मोटी रकम वसूली जा रही है. जबकि उनमें बिजली, नाली, गार्डन और पानी जैसी सुविधाएं कुछ नहीं है. भोली-भाली जनता से किसी कॉलोनाइजर ने 21 हजार, तो किसी से 51 हजार रुपए लेकर प्लॉट बुकिंग करवा लिए और रजिस्ट्री 1 साल तो 2 साल बाद की बातें सामने आ रही हैं.