धार। जिले के किसानों को इन दिनों खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. यूरिया के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, इसके बावजूद उन्हें जरूरत का खाद नहीं मिल पा रहा है.
यूरिया की कमी से बढ़ी किसानों की परेशानी, लग रही लंबी लाइनें - धार में यूरिया की कमी
जिले के किसानों के लिए यूरिया की कमी एक नई समस्या बन गई है, जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश ज्यादा, यूरिया कम
इस साल बारिश अच्छी होने के चलते गेहूं की बोवनी का रकबा अधिक है. जिसके चलते इस साल किसानों को यूरिया की भी अधिक आवश्यकता है. , लेकिन खाद की कमी किसानों की चिंता का कारण बन गया है. सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में यूरिया आने की खबर मिलते ही किसानों की लंबी लाइन लग गई. जिसके चलते किसानों को सिर्फ तीन बोरी यूरिया से ही संतोष करना पड़ा.
सहकारी समिति दसई के सहायक संस्था प्रबंधक महेश शुक्ला ने बताया कि संस्था यूरिया की कमी के चलते किसानों को तीन-तीन बोरी यूरिया ही दी जा रही है. जैसे ही यूरिया की आवक बढ़ेगी, किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया दी जाएगी.