मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'भैया जी का अड्डा': जानिए बदनावर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता क्या चाहते हैं - voters of Badnawar assembly

ईटीवी भारत का खास प्रोग्राम 'भैया जी का अड्डा' हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं के मन की बात जानने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत धार के बदनावर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा और मतदाताओं से चुनावी मुद्दों के बारे में चर्चा की.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 22, 2020, 6:16 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 7:42 AM IST

धार। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इसके लिए 3 नवंबर को मतदाता होना है. मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी-अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को फायदा पहुंचाने के दावे-वादे कर रहे हैं. धार जिले के बदनावर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. यहां पर बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव चुनावी मैदान में तो वहीं कांग्रेस ने कमल सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बदनावर की जनता की मन की बात और उनकी समस्याओं को जानने के लिए ईटीवी भारत ने भैया जी का अड्डा लगा, जहां बदनावर के मतदाता खेती किसानी, पीने के पानी की समस्या के साथ ही साथ युवाओं ने रोजगार की मांग की. वहीं बदनावर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का भी मुद्दा उठाया और कहा कि जो भी इन समस्याओं को दूर करेगा उसको हमारा उपचुनाव में आशीर्वाद मिलेगा.

भैया जी का अड्डा

युवकों ने की रोजगार कि मांग

बदनावर में 2 लाख 3524 मतदाता हैं. युवा मतदाता ने कहा कि बदनावर में उच्च शिक्षा और रोजगार की हालत खस्ता है, यहां पर जो कॉलेज है उनमें फैकेल्टी कम है. वहीं तकनीकी और मेडिकल शिक्षा के लिए कोई संस्थान बदनावर में नहीं है. बदनावर में युवा बेरोजगार हैं. युवाओं को रोजगार के लिए बदनावर में उद्योग-धंधों की आवश्यकता है. बदनावर में रोजगार के नए अवसरों की आवश्यकता है ,जो भी बदनावर में रोजगार के नये अवसर और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति-प्रगति लाएगा उसे हमारा वोट मिलेगा.

बीजेपी-कांग्रेस ने की वादाखिलाफी

बदनावर विधानसभा के ग्राम बखतगढ़ के किसान का कहा है कि बदनावर में किसान परेशान हैं. बीजेपी कांग्रेस दोनों ही सरकारें केवल वादे करती है, काम कुछ नहीं करती. बीजेपी कहती है कि हमने गरीबों के लिए आवास योजना दी, उनका फसल बीमा की राशि मुहैया कराई ,परंतु इन योजनाओं का फायदा किसानों को और जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है. योजनाओं के लिए जवाबदार अधिकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करते हैं. अमीरों को योजनाओं का फायदा जल्दी मिल जाता है. किसानों को और जरूरतमंदों को योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है. वहीं कांग्रेस भी किसानों से बड़े बड़े वादे करती रही, लेकिन जरूरतमंद किसानों तक कुछ नहीं पहुंचा.

स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता

बदनावर विधानसभा के मतदाता ने बताया कि बदनावर और कानवन दोनों ही जगह स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है. हॉस्पिटल में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते. वहीं डॉक्टर की कमी भी अस्पतालों में बनी हुई है. डिलीवरी के लिए महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ता है. लिहाजा बदनावर में स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने की जरूरत है.

पीने के पानी की समस्या

ग्राम अमोदीया की मतदाता का कहना है कि बारिश में उनके गांव में पानी की निकासी नहीं हो पाती है. जिससे उनके घरों में पानी घुस जाता है. वहीं बाकी दिनों में पीने के पानी की बड़ी समस्या रहती है. पीने के पानी के लिए उन्हें दूर-दूर तक भटकना पड़ता है. वहीं आवास योजना का फायदा भी उनके गांव में गरीब को नहीं मिल पाया है, इसलिए सरकार पीने के पानी और आवास योजना की सुविधा जल्द उपलब्ध कराएं.

फसलों का बड़े समर्थन मूल्य और बीज ,कीटनाशक पर किसानों को मिले सब्सिडी

बदनावर तहसील के ग्राम अमोदिया के किसान का कहना है कि किसानों के लिए सरकार को और बेहतर काम करने की जरूरत है. वह चाहते हैं कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि करें. वहीं किसानों को उचित गुणवत्ता वाला बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही साथ उनकी खरीदी पर किसानों को सब्सिडी भी दें, ताकि किसानों को आर्थिक राहत मिल सके. यदि समर्थन मूल्य बढ़ता है, तो किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलेगा. जिससे किसान उन्नति की ओर आगे बढ़ेंगे, जो भी सरकार किसानों की खुशहाली और उनकी उन्नति के लिए काम करेगी उस सरकार को वह अपना वोट देंगे.

विकास की गति कम है

बदनावर विधानसभा के कानवन के फ्रूट का व्यापार का कहना है कि बदनावर में विकास की गति काफी धीमी है. रोजगार के नाम पर बदनावर में कुछ भी नहीं है. कानवन में भी वह मंडी की मांग करते हैं. इसके साथ ही साथ बदनावर में वह कानवन के लिए भी नए रोजगार के साधन वह चाहते हैं. उनका कहना है कि यदि बदनावर को रोजगार मिलेगा तो पूरे बदनावर का विकास होगा.

प्रत्याशियों ने किया अपनी-अपनी जीत का वादा

बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का वादा किया है. जहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने मध्यप्रदेश कि पूर्व कमलनाथ सरकार पर बदनावर की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि शिवराज सरकार में बदनावर के विकास को गति मिली है, जो काम बदनावर में पहले कमलनाथ सरकार में हो जाने थे, अब वह शिवराज सरकार में हो रहे हैं. यदि बदनावर की जनता उन्हें आशीर्वाद देगी और प्रदेश में शिवराज सरकार बनेगी तो बदनावर के विकास को बुलंदियों तक वह लेकर जाएंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बदनावर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को गद्दार बताते हुए कहा कि बदनावर तहसील के विश्वास को राजवर्धन सिंह दत्तीगांव में बेचा है ,यदि उपचुनाव में बदनावर की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, और प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनती है तो वह बदनावर की हर समस्या का निराकरण करने का काम करेंगे. जिस गांव की जो मांग होगी उसको वह पूरा करेंगे और बदनावर में विकास की गंगा बहाने में वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details