धार। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने विशाल किसान आक्रोश रैली का नेतृत्व किया. आंदोलन में शामिल सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार की मांग पर नुकसान से 10 प्रतिशत अधिक सहायता राशि देगी, लेकिन कमलनाथ सरकार पहले अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का नीतिगत सर्वे करकर केंद्र सरकार को भेजे.
पहले नुकसान का सर्वे कराएं सीएम कमलनाथ, 10% अधिक सहायता राशि देगी केंद्र सरकारः बीजेपी - वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे
धार में किसान आक्रोश आंदोलन में शामिल हुए सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले अतिवृष्टि से हुए नुकसान के सही आंकड़े बताए. केंद्र सरकार नुकसान से 10 प्रतिशत अधिक सहायता राशि देगी.
धार सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का नीतिगत सर्वे नियमानुसार नहीं हुआ है. जब सर्वे ही नहीं किया गया है तो सरकार किन आंकड़ों के आधार पर केंद्र से राशि मांग रही है. पहले सही आंकड़े लेकर आएं कि कितना नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह किसानों के हित के लिए बैठे हैं कि यदि 100 करोड़ का नुकसान हुआ तो वे प्रदेश सरकार को 10 प्रतिशत बढ़ाकर राशि देंगे. दरबार ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी नेता केंद्र की ओर से मिले पैसे का दुरुपयोग करते हैं.