धार।जिले के बदनावर थाना क्षेत्र के बामनसुता गांव में नकली पुलिस बनकर पांच बदमाशों ने संजय शर्मा नाम के युवक का अपहरण कर लिया था, बाद में परिजनों को फोन कर 7 लाख की फिरौती मांगी थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिलों की सीमा पर नाकाबंदी की और आरपियों को गिरफ्तार किया.
नकली पुलिस बनकर अपहरण
पुलिस के मुताबिक एमपी 9 सीडब्ल्यू 0465 वाहन से आरोपियों ने संजय शर्मा का अपहरण किया था, जिसका मालिक हेमराज है, जो धामनोद का रहने वाला है, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने वाहन को इंदौर के छोटा बांगड़दा में रहने वाले नवदीप उर्फ राजकुमार को गिरवी पर दे रखा है, उसे अपहरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
आरोपियों ने अपह्रत संजय शर्मा से मारपीट कर जलाशय के पास फेंका
बदनावर पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कार्रवाई के डर संजय शर्मा को पीथमपुर स्थित संजय जलाशय के पास मारपीट कर फेंक दिया था, इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंची और घायल संजय शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल संजय शर्मा अस्पताल में भर्ती