धार। सावन महीने के आगाज के साथ ही पूरे देश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भक्त कांवड़ में जल भरकर अपने आराध्य शिव को चढ़ाते हैं. महू के मनावर में भी सांसद छतर सिंह दरबार के अगुवाई में कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे. छतर सिंह दरबार नें 60 किमी दूर महेश्वर से मां नर्मदा जी का जल लाकर अपने गांव लुंहेरा के शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
मनावर में सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालू रहे मौजूद - bhole shankar
धार विधानसभा के मनावर सावन के तीसरे सोमवार को भी भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा. महू लोकसभा भाजपा सांसद छतर सिंह दरबार ने एक कावड़ यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे
मनावर में इस कावड़ यात्रा की शुरुआत छतरसिंह दरबार के पुत्र मुनेंद्रपाल राजा भैया ने 6 साल पहले की थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पिता छतर सिंह दरबार इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. कावड़ यात्रा में सभी कावड़ियों को रास्ते में फलाहार और नास्ते की व्यवस्था करवाई गई थी.
वही धारा 370 पर बोलते हुए सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि आज इस कावड़ यात्रा का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कश्मीर से 370 धारा हटाया गया है. हमारे पूर्वजों के सपने साकार हुए हैं मैं इसका समर्थन करता हूं. उन्होने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह को बधाई भी दी.