धार। ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को जानने के लिए फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ धार जिले के गांव मियापुर पहुंची. यहां उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से बातचीत की और ग्रामीणों से बालिकाओं की शिक्षा के बारे में उनके घर जाकर जानकारी ली. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से चर्चा कर कैटरीना कैफ काफी खुश नजर आई. हालांकि उन्होंने मीडिया से दूरियां बनाए रखी.
एजुकेट गर्ल्स संस्था की ब्रांड एंबेसडर कटरीना कैफ पहुंची धार, बालिकाओं के शिक्षा का जाना स्तर - Katrina Kaif
ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को जानने के लिए फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ धार जिले के गांव मियापुर पहुंची. यहां उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से बातचीत की.
ग्रामीण क्षेत्रों में जाना शिक्षा का हाल
दरअसल. पिछले एक साल से मध्यप्रदेश सरकार के साथ में एजुकेट गर्ल्स संस्थान को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. और इस एजुकेट गर्ल्स संस्थान की ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ हैं. एजुकेट गर्ल्स संस्थान के कामकाज को देखने के लिए फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ गांव मियापुरा पहुंची थी. इस कार्यक्रम को काफी गोपनीय रखा गया था. यहीं वजह है कि मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया. कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्य प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.