मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब तो मुख्यमंत्री शिवराज के झूठ पर झूठ को भी शर्म आने लगी है: कमलनाथ - Badnawar seat in Dhar district

धार जिले की बदनावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'शिवराज सिंह इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ को भी उनके झूठ पर शर्म आती है. पढ़िए पूरी खबर...

kamalnath controversial statement on CM shivraj
सीएम शिवराज पर कमलनाथ का विवादित बयान

By

Published : Oct 20, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 6:25 PM IST

धार। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला किया.

जन सभा को संबोधित करते समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इतना झूठ बोलते हैं कि उनके झूठ पर झूठ को शर्म आने लग गई है.' शिवराज सिंह की नकल करते हुए कमलनाथ में कहा कि, 'शिवराज सिंह चौहान अपने आपको मध्य प्रदेश का मामा कहते हैं. इनके कार्यकाल में ही मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की मौत हुई. महिलाओं के ऊपर अत्याचार हुए. उसके बाद भी वह अपने आप को प्रदेश का मामा कहते हैं.'

सीएम शिवराज पर कमलनाथ ने बोला हमला

पढ़े:आखिर कमलनाथ के लिए आइटम शब्द है क्या, सुनिए उनका ये बयान...

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बदनावर की जनता से कहा कि, 'प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, तो हम फिर से किसानों की कर्ज माफी करेंगे. खुशहाल मध्य प्रदेश जनता को देंगे.' सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'आप बदनावर से कमल सिंह पटेल को जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं. उसके बाद मैं आपको उतना ही प्यार करुंगा, जितना प्यार मैं छिंदवाड़ा की जनता से करता हूं.'

Last Updated : Oct 20, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details