धार।जिले में सरदारपुर इलाके के ग्राम नयापुरा-भिलखेड़ी में एक पिता ने अपनी ही 7 साल की बेटी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी अनिल से उसकी 7 साल की बेटी शिवानी ने खेत पर जाने की जिद की. इस बात से पिता अनिल इतना गुस्से में आ गया कि उसने अपनी मासूम बेटी शिवानी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
वारदात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर भेजा दिया है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. सरदारपुर थाना के थाना प्रभारी प्रतीक रॉय ने बताया कि बच्ची अपने पिता के साथ खेत पर जाने की ज़िद कर रही थी. इस बात को लेकर पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.सूचना मिलते ही नजदीकी रिंगनोद चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया हैं.