धार।मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर दौरे पर पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने चीन हमले को लेकर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे गए सवाल को लेकर उन्हें नासमझ बताया है.
पीएम से सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को बताया नासमझ, कहा- कांग्रेसियों को सीरियस नहीं लेती जनता - DISPUTE ON LAC WITH CHINA
मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर दौरे पर पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने चीन हमले को लेकर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे गए सवाल को लेकर उन्हें नासमझ बताया है.
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के पास कुछ भी काम नहीं है, कांग्रेस के नेता इतनी फुर्सत में हैं कि वो कुछ भी बात करते हैं. इसलिए देश की जनता कांग्रेस नेताओं की बातों को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लेती है. कांग्रेस के लोगों को ऐसा लगता है कि चीन की लड़ाई पीएम मोदी से है, जबकि चीन की लड़ाई इस देश से है, भारत से है.
कैलाश ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी ऐसा शरारत कर रहे हैं या फिर उनमें अक्ल नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसा प्रश्न पूछना राहुल गांधी की नासमझी है और नासमझी पर देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर प्रदेश में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है.