मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदनावर से दत्तीगांव नहीं शिवराज-सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैंः ज्योतिरादित्य - Jyotiraditya Scindia

मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उन्हीं में से एक है धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी है. शिवराज और महाराज की जोड़ी यहां चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है.

Scindia Shivraj
सिंधिया शिवराज

By

Published : Oct 29, 2020, 6:13 PM IST

धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को बदनावर विधानसभा सीट के ग्राम भेसोला में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बदनावर का उपचुनाव राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है. आप भाजपा के पक्ष में वोट करें.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

शिवराज ने गिनाई उपलब्धियां

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा , मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने जनता की सेवा के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाईं. लेकिन 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने उन सारी योजनाओं को बंद कर दिया. मैंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनकर उन सारी योजनाओं को चालू किया है, जिनसे आदिवासी समाज के भाइयों-बहनों को और मध्यप्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिलता है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ पर साधा निशाना

इसके साथ ही साथ शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला और कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि मेरी क्या गलती है ,मेरा क्या कसूर है. आपकी गलती ये है कि आपने मध्य प्रदेश की जनता को लाभ देने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद किया. आपकी यह गलती ही आपका पाप है. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया बदनावर से अपने अगले गंतव्य के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना हो गए.

बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यहां शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का मुकाबला उनके मुख्य सिपहसलार रहे कमल सिंह पटेल से होगा, जो कांग्रेस की टिकट से चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details