मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच मचे घमासान पर जयवर्धन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान - उमंग सिंघार

नगरीय प्रसाशन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे सियासी घमासान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार का पुतला जलाना गलत बात है.

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Sep 4, 2019, 9:24 PM IST

धार। उमंग सिंघार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे विवाद पर जयवर्धन सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी. जयवर्धन ने कहा कि वह इस मामले में खुद उमंग सिंघार से बात करेंगे. लेकिन जिन लोगों ने सिंघार का पुतला जलाया है. वह पूरी तरह से गलत है. ऐसे लोग किसी के समर्थक नहीं हो सकते. मंत्री जयवर्धन सिंह वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण करने धार जिले के सरदारपुर पहुंचे थे.

जयवर्धन सिंह ने कहा उमंग सिंघार से करुंगा बात

जयवर्धन सिंह ने कहा कि वह उमंग सिंघार से खुद बात करेंगे. लेकिन मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सबको बुलाकर बात करेंगे और समझाएंगे. जिससे सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी. कमलनाथ सरकार प्रदेश के हित में काम कर रही है. अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे पार्टी फोरम में रखा जाएगा. जहां सभी मुद्दों पर बात की जाएगी.

'उमंग सिंघार का पुतला जलाना गलत'
जयवर्धन सिंह ने कहा कि भोपाल में वन मंत्री उमंग सिंघार के घर के बाहर प्रदर्शन और उनका पुतला जलाना गलत है. ऐसा करने वाले लोगों की वह निंदा करते हैं. इस तरह के लोग न तो किसी पार्टी के समर्थक होते हैं, और न ही किसी नेता के, जो अपने ही नेता का पुतला जलाते हों. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से लोकतंत्र पर भरोसा करती है, जहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. हर व्यक्ति का अपना-अपना नजरिया होता है.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि उमंग सिंघार उनके साधी हैं, उन्होंने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा, लेकिन मीडिया के सामने नहीं. तो वही सिंघार और कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह को लेकर वारयल हो रहे ऑडियों को उन्होंने फर्जी बताया है.

जयवर्धन सिंह ने किया वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने धार जिले के सरदारपुर में वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल भी शामिल हुए. जयवर्धन सिंह ने कहा कहा कि देश की आजादी के लिए टंटया मामा का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details