मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों से वसूली करने वाले बिजली कर्मियों के खिलाफ जयस ने की कार्रवाई की मांग - किसानों से वसूली

धार में किसानों के साथ जयस अध्यक्ष ने एसडीएम से मुलाक़ात की. किसानों ने आवेदन देकर विद्युत कनेक्शन के नाम पर किसानों से वसूली करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

villagers came do complaint
शिकायत करने आए ग्रामीण

By

Published : Oct 28, 2020, 1:55 PM IST

धार। धार जिले के सरदारपुर तहसील के जयस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गामड ने किसानों के साथ एसडीएम ऑफिस में पहुंचकर विद्युत कनेक्शन के नाम पर वसूली करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने किसानों के साथ ठगी करने वाले रिंगनोद विद्युत मंडल के लाइनमैन, अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने हुए ज्ञापन सौंपा है.

एसडीएम ने ऑफिस से तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर अधिकारी एवं लाइनमैन को फटकार लगाते हुए किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही. एसडीएम को दिए गए आवेदन में बताया कि, सरकार की योजना के मुताबिक तीन से पांच बीघे जमीन वाले किसानों का थ्री फेस कनेक्शन किया जा रहा है. जिसके अतंर्गत शासन की गाइड लाइन में SC/ST के लिए 15 सौ रुपए एवं सामान्य वर्ग के लिए 5 हजार रुपए बताया गया है. इसके अंतर्गत रिंगनोद के लाइनमैन और सुपरवायजर द्वारा किसानों से 10 से 15 हजार रुपये लेकर किसानों के साथ ठगी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details