मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JAYAS ने उठाए मंत्री के बयान पर सवाल, मंत्री उषा ठाकुर ने पूछा था- ऐसी विचित्र जगह आकर क्यों बसे ? - बयान पर उठाए सवाल

धामनोद के पास नदी में केमिकल युक्त पानी आने के मामले में दौरा करने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के बयान का विरोध हो रहा है. मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा था कि ऐसी विचित्र जगह आकर क्यों बसे हो ?

JAYAS raised questions on the statement of Minister Usha Thakur
JAYAS ने उठाए मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर सवाल

By

Published : Jun 13, 2021, 7:36 PM IST

धार। धामनोद के पास गुजरी में कारम नदी का पानी केमिकल की वजह से लाल होने से किसान और आदिवासी परेशान नजर आ रहे हैं. जानकारी लगने पर मौके का मुआयना करने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने आदिवासियों के ऐसी जगह बसने का कारण पूछ लिया. अब मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर आदिवासियों के संगठन जयस (JAYAS) ने सवाल उठाए हैं. जयस ने मंत्री उषा ठाकुर पर इस तरह के सवाल करके आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि नदी में केमिकल डालने के मामले में मंत्री के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

JAYAS ने उठाए मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर सवाल

क्या है पूरा मामला ?

धार (Dhar) के धामनोद के पास से गुजरने वाली कारम नदी का पानी पिछले दिनों लाल हो गया. बताया जा रहा है कि नदी में किसी तरह का केमिकल डंप करने की वजह से ऐसा हुआ है. इस दौरान नदी में मछलियों और अन्य जलीय जंतुओं के मरने की भी जानकारी सामने आई. इसकी जानकारी लगते ही मंत्री उषा ठाकुर मौके का मुआयना करने पहुंची थी. इस दौरान आदिवासियों से बात करते हुए मंत्री ने उनसे पूछ लिया कि ऐसी विचित्र जगह क्यों बसे हो.

ऐसी जगह आकर क्यों बसे ?

मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री ग्रामीणों से बात करते हुए पूछती है कि ऐसी विचित्र जगह आकर क्यों बसे हो. मंत्री ने आगे कहा कि तुम जब यहां बसने आए थे तो क्या सोचा था क्या दिक्कते आएगी. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पूर्वज यहां आकर बसे थे, तो मंत्री ने आगे कहा कि ये जगह आपने चुनी है किसी ने नहीं कहा था कि यहां आकर बसो.

MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल

जयस ने उठाए सवाल

मंत्री के इस बयान पर जयस (JAYAS) प्रमुख और मनावर से विधायक हीरालाल अलावा (Heeralal Alawa) ने सवाल उठाए है. हीरालाल अलावा ने कहा कि मंत्री उषा ठाकुर को आदिवासी संस्कृति और परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हीरालाल अलावा (Heeralal Alawa) ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी कई बार मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों के खिलाफ इस तरह के बयान दे चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details