धार। धामनोद के पास गुजरी में कारम नदी का पानी केमिकल की वजह से लाल होने से किसान और आदिवासी परेशान नजर आ रहे हैं. जानकारी लगने पर मौके का मुआयना करने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने आदिवासियों के ऐसी जगह बसने का कारण पूछ लिया. अब मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर आदिवासियों के संगठन जयस (JAYAS) ने सवाल उठाए हैं. जयस ने मंत्री उषा ठाकुर पर इस तरह के सवाल करके आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि नदी में केमिकल डालने के मामले में मंत्री के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला ?
धार (Dhar) के धामनोद के पास से गुजरने वाली कारम नदी का पानी पिछले दिनों लाल हो गया. बताया जा रहा है कि नदी में किसी तरह का केमिकल डंप करने की वजह से ऐसा हुआ है. इस दौरान नदी में मछलियों और अन्य जलीय जंतुओं के मरने की भी जानकारी सामने आई. इसकी जानकारी लगते ही मंत्री उषा ठाकुर मौके का मुआयना करने पहुंची थी. इस दौरान आदिवासियों से बात करते हुए मंत्री ने उनसे पूछ लिया कि ऐसी विचित्र जगह क्यों बसे हो.
ऐसी जगह आकर क्यों बसे ?