धार। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देने के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस ने भी तैयारियां तेज कर दी है. कुक्षी में जयस कार्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में धार-महू और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. धार-महू से महेंद्र कन्नौज और रतलाम-झाबुआ से कमलेश डोडियार के नाम की घोषणा हुई है.
लोकसभा चुनाव: धार-महू से महेंद्र कन्नौज और रतलाम झाबुआ से कमलेश डोडियार होंगे जयस उम्मीदवार - जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस ने धार और रतलाम लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. धार-महू से महेंद्र कन्नौज और रतलाम-झाबुआ से कमलेश डोडियार के नाम की घोषणा हुई है.
जयस ने की उम्मीदवारों की घोषणा
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. दोनों लोकसभा प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. जयस ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकते हुए कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती दी है. जयस ने धार-महू लोकसभा सीट के लिए युवा नेता महेंद्र कन्नौज को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के लिए कमलेश डोडियार को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसकी जानकारी जयस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने दी.