धार। जिले के सरदारपुर में जयस, भीम आर्मी एवं अजाक्स ने गुना में दलित परिवार के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 30 लाख रूपये का मुआवजा मांग एवं बच्चों को उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग रखी. कर्नाटक राज्य की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दलित आदिवासी ला बोर्ड बनाया जाए. गुना कांड की जांच सीबीआई से कराई जाने की मांग की गई है.
गुना की घटना के खिलाफ जयस और भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग - धार न्यूज
धार के सरदारपुर में गुना में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जयस, भीम आर्मी एवं अजाक्स ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही घटना का विरोध करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, कुछ दिन पहले गुना में प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. जिसके बाद जमीन पर उगाई फसल को जेसीबी द्वारा नष्ट कर दिया गया. इस दौरान एक परिवार ने जमकर विरोध किया. जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक सदस्य को पीट दिया. काफी झूमा-झपटी के बाद उस युवक को पुलिस पकड़ पाई. लेकिन इसी दौरान दंपति ने खेत पर रखी कचरा मारने वाली दवा पी ली. प्रशासनिक अमला कुछ समझ पाता इतने में दोनों लोग बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था.
ज्ञापन सौंपने के दौरान एडवोकेट रविन्द्र सिन्दल, ईश्वरसिह डावर, जयस अध्यक्ष राजेंद्रसिह गामड, हैमराज कटारे, आशिष चौहान, राहुल वसुनिया, सुनिल डाबर, सुनिल अजरावत, अकलेश डावर, श्याम गणावा, ईश्वरसिह डिन्डोर, अनिल वसुनिया, रितेश डामर, गोकुल मकवाना, कनीराम वसुनिया, संतोष चौहान, मयाराम गमार, विजय गमार, काना कटारे, प्रविण कटारे, राहुल बारिया, अम्रत निनामा, सुरेश निनामा, संतोष औसार, दिनेश गिरवाल, दिलिप वसुनिया, सिताराम मेडा आदि उपस्थित रहे.