धार।कानवन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किये गए 7 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक यह चोर गिरोह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करता था और उसे फिर बाजार में बेच कर अय्य़ाशी करता था.
धार: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
कानवन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए 7 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है.
कानवन थाना अंतर्गत ग्राम कोद में एक पिकअप वाहन चोरी हुआ था. मामले में वाहन मालिक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पिकअप वाहन के चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पुलिस को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र और मुखबिर की सूचना के आधार पर चार पहिया वाहन चोर गिरोह के मुखिया वसीम पठान को गिरफ्तार किया है.
जिसके बाद पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वसीम पठान ने अपने 6 अन्य साथियों के नाम बताए. जिसके बाद पुलिस ने वसीम के 6 अन्य साथी इरशाद, फारुख, नदीम, विकास, शाबास, आतिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन बरामद किए हैं, वो इंदौर, उज्जैन, बड़वानी जिले के हैं.