मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: कोरोना वायरस से जंग जीतकर 12 मरीज हुए स्वस्थ, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 13

धार जिले में कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद 12 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13 रह गई है, जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है.

By

Published : May 22, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:02 PM IST

infected corona patients recovered
12 मरीज हुए स्वस्थ

धार। जिले से कोरोना को लेकर राहत की खबर सामने आई है, कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद 12 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13 रह गई है, जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 107 है, जिनमें से कुल 93 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब जो 13 एक्टिव मामले बचे हैं उनमें धार में 10 और इंदौर में 3 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

21 मई 2020 तक जिले में 1 हजार 758 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1 हजार 327 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 107 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. हालांकि अभी तक 211 रिपोर्ट आना बाकी है. हालांकि इस बीमारी से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

55 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत

काजीवाड़ा निवासी 55 वर्षीय मरीज की इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसकी कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके बाद अब काजीवाड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है, जिसकी जानकारी कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा दी गई है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details