धार।मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना से मनावर पुलिस को नया थाना बनाने के लिए 1 करोड़ 13 लाख 86 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है. जिसका मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने भूमिपूजन किया.
मनावर में 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बनेगा पुलिस थाना, विधायक ने किया भूमिपूजन - एसपी आदित्य प्रताप सिंह
धारा के मनावर में नया थाना बनने जा रहा है जिसका भूमिपूजन विधायक हीरालाल अलावा ने किया है. अभी तक 50 साल पुराने जर्जर भवन में थाना संचालित किया जा रहा था.
विधायक ने किया भूमिपूजन
धार के मनावर में 50 साल पुराने जर्जर भवन में पुलिस थाना संचालित किया जा रहा है. जिसको लेकर एमपी पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विभाग द्वारा मनावर को नया थाना बनाने की स्वीकृति मिल गई है. वहीं इस खबर के बाद पुलिस विभाग में खुशी की लहर है.
विधायक हीरालाल अलावा और धार पुलिस एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने भूमिपूजन किया. यह भवन दो मंजिला बनेगा. यह भवन 6363 वर्गफीट का बनने जा रहा है. जिसकी लागत 1 करोड़ 13 लाख 86 हजार आएगी और इसको बनने में एक साल का समय लगेगा.
Last Updated : Jan 21, 2020, 9:21 PM IST