मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता के नाम पर पानी की तरह पैसे बहा रहा मनावर नगर परिषद, फिर भी लगा है गंदगी का अंबार - स्वच्छता अभियान की खुली पोल

धार जिले में नगर पालिक परिषद स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रूपए पानी की तरह बहा रही है, फिर भी शहर में हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

मनावर नगर परिषद

By

Published : Nov 6, 2019, 3:37 PM IST

धार। जिले के मनावर नगर परिषद में स्वच्छता के तमाम दावें खोखले साबित हो रहे हैं. लाखों रूपए खर्च करने के बावजूद शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां चोक होने के चलते गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.

मनावर नगर में लगा गंदगी का अंबार

रहवासियों की शिकायतों के बावजूद नगर पालिक परिषद कोई कदम नहीं उठा रहा है. शहर में कई जगहों पर खाली पड़े प्लाटों में गंदा पानी जमा होने के कारण बदबू आने लगी है, जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

मामले मे इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक अभय राजगांवकर का कहना है कि, स्वच्छ भारत- स्वच्छ मनावर अभियान के अंतर्गत शहर में नियमित डोर-टू-डोर कचरे की गाड़ी जाती है. नियमित रूप से सफाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details