मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में शकी पति की हैवानियत! पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला - ईटीवी भारत न्यूज

धार के गंधवानी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चरित्र शंका के चलते पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

husband beat his wife to death
पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला

By

Published : Nov 7, 2021, 6:53 PM IST

धार। जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चरित्र शंका के चलते पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. आरोपी पति की तलाश जारी है.

पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला

अवैध संबंध में हत्या!

पूरा घटनाक्रम जिले के गंधवानी थाना के जिराबाद चौकी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बेरहम पति की दरिंदगी सामने आई है. पुलिस के अनुसार, जिराबाद चौकी क्षेत्र के भवाद गांव निवासी आरोपी पति सागर सिंह ने अपनी पत्नी रामकुंवार अमलियार की चरित्र शंका को लेकर इतनी पिटाई कि की वह मरणासन्न हो गई. जिसके बाद पीड़ित पत्नी को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मोत हो गई. बेरहम पति की पिटाई के निशान मृतका के पूरे शरीर पर स्पष्ट दिख रहे थे.

9 नवंबर को उप चुनाव के हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, पराजित प्रत्याशियों से कमलनाथ ने मांगी रिपोर्ट

पिता को रोकने गई बेटी को भी पीटा

वही आरोपी की मासूम बेटी ने घटना के वक्त बीच बचाव करने की कोशिश की . लेकिन आरोपी पिता ने उसके साथ भी मारपीट की. इस पूरी घटना में जिराबाद चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गन्धवनी अस्पताल लाया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सागर सिंह की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details