मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने की दो मासूमों की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - पालन पोषण

धार के ग्राम मुलथान में एक निर्दयी पिता ने अपने बच्चों का पालन पोषण करने से बचने के लिए बच्चों को पानी की गड्ढे में फेंक कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

father murdered two innocents
भरण-पोषण से बचने के लिए पिता ने की दो मासूमों की हत्या

By

Published : Dec 24, 2019, 2:03 AM IST

धार।बच्चों का पालन पोषण ना करना पड़े इसलिए निर्दयी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पिता धर्मेंद्र ने पहले तो अपने अपहरण की झूठी कहानी बताई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी धर्मेंद्र अपने दोनों बच्चों आयुष और शुभम की पानी की हत्या करना कबूल किया. जिसके बाद बदनावर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ मामला न्यायालय में पेश किया.

भरण-पोषण से बचने के लिए पिता ने की दो मासूमों की हत्या

दरअसल जिले के बदनावर थाना अंतर्गत 23 सितंबर को ग्राम मुलथान में दो मासूम बच्चों के शव गांव के बाहर पानी से भरे गड्ढे में तैरते हुए मिले थे. दोनों बच्चों की पहचान 6 वर्षीय आयुष और 4 वर्षीय शुभम निवासी ग्राम रिटोड़ा के रूप में हुई थी. वहीं मृतक बच्चों का पिता धर्मेंद्र शराब का आदी था जो कोई कामकाज नहीं करता था. इसी बात को लेकर धर्मेंद्र और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था.

दोनों के बीच यह तय हुआ था कि धर्मेंद्र की पत्नी मजदूरी कर पैसे कमायेगी और धर्मेंद्र घर में रहकर आयुष और शुभम की देखभाल करेगा. बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी से परेशान होकर धर्मेंद्र ने दोनों बच्चों को गांव के बाहर पुलिया के नीचे गड्ढे में भरे पानी में फेंक दिया था. जिससे दोनों बच्चों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details