धार। जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम के तहत जिले के मनावर विधानसभा के लुंहेरा गांव में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में पहुंचने के लिए विजयलक्ष्मी साधौ बैलगाड़ी पर सवार हुईं और उस बैलगाड़ी को मनावर के विधायक हीरालाल अलावा ने हांक रहे थे.
बैलगाड़ी से किसान सम्मेलन में पहुंची प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ - किसान
जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और विधायक हीरालाल अलावा बैलगाड़ी से कार्यक्रम में पहुंचे.
डॉ विजयलक्ष्मी साधौ में मुख्यमंत्री की जय किसान फसल ऋण माफी योजना को किसान हितैषी बताया और कहा कि इस योजना के माध्यम से किसानों का पूरे मध्यप्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से कर्ज माफ हो रहा है. जल्द ही तीसरा चरण शुरू होगा. इसके साथ ही साथ जिले की प्रभारी मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के अतिथि शिक्षकों के लिए रोड पर उतर कर प्रदर्शन करने वाले बयान का भी उन्होंने समर्थन किया.
बता दें कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत धार जिले के मनावर विधानसभा के 2,908 किसानों का 20 करोड़ 52 लाख का कर्ज माफ किया गया. वहीं किसान सम्मेलन के मंच के माध्यम से कर्ज माफी के प्रमाण पत्र भी जिले कि प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किसानों को वितरित किए.