धार। सरकारी अस्पताल स्थित मरीज के पति द्वारा महिला डॉक्टर से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. वहीं डॉक्टर की बात सुनने के बाद बीएमओ ने थाने में शिकायत करने की बात कही है.
धार: महिला मरीज के पति ने डॉक्टर के साथ की बदसलूकी, मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल से हुआ फरार - महिला डॉक्टर
धार में इलाज कराने आए मरीज के पति ने महिला डॉक्टर से बदतमीजी की. वहीं डॉक्टर जब खुद के बचाकर ओपीडी से बाहर आई तो आरोपी फरार हो गया था. बीएमओ ने मामले की शिकायत करने की बात कही है.
धार के सरकारी अस्पताल डॉ. सुरेखा जैन महिला रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ हैं. इलाज के दौरान धरमपुरी के खेरवा गांव की मरीज अपने पति मुस्ताक के साथ इलाज कराने आई थी. जहां पर डॉ. ने मरीज का चेकअप किया और उसे प्राथमिक इलाज दिया. लेकिन प्राथमिक इलाज से महिला का पति असंतुष्ट दिखाई दिया. उसने गुस्से में आकर डॉ. सुरेखा जैन के साथ बत्तमीजी की.
मुस्ताक ने पहले तो डॉ. के चेहरे पर ओपीडी की पर्ची फैकी. उसके बाद डॉक्टर का हाथ पकड़कर झूमा-झटकी करने लगा. वहीं जब महिला डॉक्टर ओपीडी से निकलकर अस्पताल परिसर में आई तो मामला गर्माता देख मुस्ताक वहां से फरार हो गया. जिसके बाद इस घटनाक्रम की शिकायत डॉ सुरेखा जैन ने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिस पर से धरमपुरी बीएमओ महेंद्रपाल डावर मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद बीएमओ ने थाने में शिकायत की बात कही.