पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को किया जख्मी, गंभीर हालत में इंदौर रेफर - धार न्यूज
पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद को भी जख्मी कर लिया, जिसकी हालत गंभीर है.
पति ने की पत्नी की हत्या
धार। जिले के सरदारपुर में पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. आपसी विवाद में पहले पति ने चाकू मारकर पत्नी को घायल कर दिया. उसके बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इस घटना के बाद दोनों को सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है, जबकि आरोपी पति की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है.