मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार और बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौत - accident news

धार जिले के सरदारपुर तहसील और बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

accident news
accident news

By

Published : Sep 16, 2020, 11:32 AM IST

धार। सरदारपुर तहसील के गांव गोंदीखेड़ा चारण के सरदारपुर-बदनावर रोड पर बाइक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इस हादसे में स्कूटी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल हंड्रेड को दी. मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने बाइक सवार दो घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है, जिसे धार रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरा सड़क हादसा

दूसरे मामले में बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के पास भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें अवैध रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. तीनों युवक तेलियाथाड गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े-इंदौर में 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 18 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

बता दें कि अवैध रेत माफिया चोरी की रेत का परिवहन करते समय कार्रवाई से बचने के लिए तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ाते हैं, जिससे कई बार हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन अवैध रेत माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है और अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details