सरदार सरोवर बांध में डूबे तीन परिवारों के घर, पीड़ित कर रहे हैं मुआवजे की मांग - शासन उनकी समस्या
मनावर विधानसभा में सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया. पीड़ित मुआवजे की मांग पर धरने पर बैठ गए और मुआवजा नहीं मिलने पर डूबने की चेतावनी दे रहे हैं
सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया
धार। मनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेमल्दा के तीन परिवार के घर व खेत में सरदार सरोवर का पानी घुस गया, महेश प्रजापत व नानूराम प्रजापत परिवार के लोग घर के बाहर खटिया पर बैठे है उनका कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा वे नहीं हटेंगे.