धार। गृहमंत्री बाला बच्चन ने आदिवासी संगठन जयस और कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जयस सामंजस्य के साथ चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस प्रदेश की 20 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी. गृहमंत्री ने कहा कि जयस प्रमुख और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा से बातचीत करके सभी समस्यायों को हल कर लिया जाएगा.
'जयस' के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, 20 से ज्यादा सीटों पर करेंगे जीत दर्जः बाला बच्चन - कांग्रेस
आदिवासी संगठन 'जयस' और कांग्रेस के गठबंधन पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जयस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस जयस प्रमुख डॉ. हीरालाल अलावा के साथ सभी समस्यायों को दूर करेगी और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि इस बार हम प्रदेश की 20 से भी ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. वहीं धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा और धामनोद शराब ठेकेदार के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच पूरी होते ही जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
आदिवासी संगठन जयस पर दिया गया गृहमंत्री बाला बच्चन का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जयस प्रमुख डॉ. हीरालाल अलावा ने फिलहाल कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखे हैं. हीरालाल अलावा का कहना है कि अगर कांग्रेस जयस उम्मीदवारों को लोकसभा सभा टिकट नहीं देगी, तो वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.