धार।धरमपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजारिया केसरपुरा गांव से गांजे की खेती करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 120 गांजे के पौधे भी जब्त किए हैं. अब पुलिस आरोपी सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
गांजे की खेती करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, 120 पौधे किए गए जब्त - dharmpuri news
धार जिले के धरमपुरी में पुलिस ने कार्रवाई कर गांजे की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 120 गांजे के पौधे भी मिले हैं.
गांजे की खेती वाला आरोपी गिरफ्तार
धरमपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजारिया केसरपुरा गांव में गांजे की खेती की जा रही है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. सब इंस्पेक्टर केएस मंडलोई ने बताया कि अवैध रूप से गांजे की खेती करने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में अब कामयाबी मिली.