मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के नाम पर 30 रुपए में बेच रहे दवाई, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा - राजगढ़ नगर

धार के राजगढ़ में कोरोना के नाम पर होम्योपैथी डॉक्टर 30 रुपए में दवाई बेच रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मार कर दवाईयों के सैंपल लिए हैं.

Health Department raids medicines sold in Corona's name for 30 rupees
कोरोना के नाम पर 30 रुपए में बेच रहे दवाई

By

Published : Mar 8, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:35 PM IST

धार।विश्वभर में फैले कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं, वहीं जिले के राजगढ़ नगर में होम्योपैथी डॉक्टर कोरोना वायरस के बचाव के नाम पर पोस्टर लगाकर 30 रुपए में दवाई बेच रहे हैं और इसका इलाज कर रहे हैं. वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के बाद सरदारपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजगढ़ में डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मार कर दवाईयों के सैंपल लिए हैं.

कोरोना के नाम पर 30रुपए में बेच रहे दवाई

धार जिले के राजगढ़ नगर मे होम्योपैथी डॉक्टर एस.एम. खान के क्लीनिक पर कोरोना वायरस का बैनर लगाया गया है, इस क्लीनिक में 30 रूपए में कोरोना की दवाई और इलाज उपलब्ध हैं. इस मामले में वरिष्ठ कार्यालय ने निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा और वहां रखी हुई दवाईयों के सैंपल लिए हैं. साथ ही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिग्री जब्त कर ली गई है. और क्लीनिक में लगे बैनर को भी हटा दिया गया.

BMO शीला मिजाल्दा ने बताया की दवाई के सैंपल उच्च अधिकारी को जांच के लिऐ भेजे गये हैं. वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details