मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेकर के झटके से चली लोडेड रिवाल्वर, अपनी ही बंदूक से गनमैन घायल - एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार

स्पीड ब्रेकर से बाइक तेज गति से क्रॉश होने के कारण गनमैन करण सिंह के रिवाल्वर से गोली चल गई, जिसके चलते करण सिंह और युवक राकेश को पेर में गोली लगी और दोनों घायल हो गए.

gunman-injured-by-his-own-gun-dhar
ब्रेकर के झटके से चली लोडेड रिवाल्वर

By

Published : Mar 3, 2020, 4:08 AM IST

धार। एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के गनमैन करण सिंह और उसकी बाइक के पीछे बैठे युवक राकेश को रिवाल्वर की गोली लग गई है. वहीं यह हादसा धार के जीराबाद में हुआ है. जब गनमैन करण सिंह बाइक से अपनी पत्नी और युवक राकेश को 12वीं का पेपर दिलवा कर मनावर से धार की ओर लौट रहा था.

ब्रेकर के झटके से चली लोडेड रिवाल्वर

बाइक की गति तेज होने के कारण स्पीड ब्रेकर क्रॉस करने के दौरान अपनी ही रिवाल्वर की गोली चलने से गनमैन करण सिंह और युवक राकेश को गोली लगी और वह घायल हो गए. घटना के बाद में स्थानीय लोगों ने गनमैन करण सिंह और राकेश का प्राथमिक उपचार गंधवानी में कराया. उसके बाद में उन्हे धार के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें इंदौर रेफर कर दिया. दोनों की स्थिति सामान्य है.

वहीं दोनों को पैर में गोली लगी है. फिलहाल धार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details